जानिए क्या है डेली पूजा विधि के लाभ

पूजा करने की विधि - Daily Pooja Vidhi

कोई भी Pooja करने से पहले हम गणेश भगवान की पूजा करते है या उनका धयान करते है तभी आपकी Pooja लगती है अथवा आपकी पूजा नहीं लगेगी। अगर आप रोज़ पूजा करते है तो पंच देवताओ की Pooja ज़रूर करनी चाहिए। पंच देवता में सबसे पहले है - सूर्य देव, गणेश भगवान, माता पार्वती, शिव भगवान और विष्णु भगवान। इन पंच देवताओ की पूजा अनिवार्य है जब भी आप रोज़ पूजा करे इन पंच देवताओ की Pooja ज़रूर करे। इसी के साथ पूजा करने की एक विधि और है जो की है आसान पर बैठ कर पूजा करना। खड़े होकर Pooja घर में पूजा नहीं करनी चाहिए। आप लोग लाल रंग या पीले रंग का आसन लाकर अपने पूजा घर के सामने रखकर उस पर बैठ कर आप सही विधि से आप Pooja कर सकते है।

यह भी पढ़े : स्फटिक माला के अचूक लाभ और उपाय

  • जब भी आप शिवलिंग की Pooja करे तो याद रखे, शिवलिंग की पूजा करते समय जल चढ़ाने के बाद, शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, कुमकुम और केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए वर्ना उसके बहुत ज्यादा दुष्ट परिणाम हो सकते है और जब भी आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाये तो वह दूध ताम्बे के पात्र में न चढ़ाये।
  • सूर्य देव की Pooja में शंख का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि सूर्य देव की पूजा में शंख का प्रयोग करना वर्जित है। 
  • शास्त्रों के अनुसार, माँ दुर्गा को दुबला घास नहीं चढ़ाई जाती है, माँ दुर्गा को हमेशा कुमकुम चढ़ाया जाता है।
  • तुलसी की पती को कभी भी रविवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए। रविवार के इलावा आप कभी भी तुसली की पती को तोड़ कर Pooja में प्रयोग करे सकते है लेकिन याद रखे आप नहाने के बाद ही तुलसी की पती को तोड़े तभी आपकी पूजा लगेगी। 
  • जब भी आप आरती करते है तो याद रखिये कि भगवान के चरणों कि 4 बार आरती लीजिये नाभि की 2 बार आरती लीजिये और चेहरे की 1 बार या 3 बार आरती ज़रूर लीजिये। 
  • गंगाजल को कभी प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए हो सके तो गंगाजल को हमेशा स्टील या ताम्बे के पात्र में अपने पूजा घर में आप रखिये। 
  • पूजा कभी भी राहु काल के समय में नहीं की जाती है मगर राहु काल के समय में आप राहु और शनि की Pooja ज़रूर कर सकते है। आप अपने घर में वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में आपका मंदिर होना चाहिए। 

Read More : जानिए क्या है तुलसी माला का महत्व

No comments:

Post a Comment

जानिए क्या है डेली पूजा विधि के लाभ

पूजा करने की विधि - Daily Pooja Vidhi कोई भी Pooja  करने से पहले हम गणेश भगवान  की पूजा करते है या उनका धयान करते है तभी आपकी Pooja लगती...