जानिए कैसे करें सही स्फटिक माला की जाँच - How To Check Original Sphatik Mala Check

जानिए कैसे करें सही स्फटिक माला की जाँच - How To Check Original Sphatik Mala 

Original Sphatik Mala की पहचान यह है की ये और सभी मालाओं से अधिक चमकता है| अगर इसके मोती में चमक ना हो समझ लीजिए की ये कोई और माला है। इसके अलावे Sphatik Mala को जाच ने के लिए अच्छा Tarika यह है की इसे अँधेरे में आपस में रगड़ने से चमक उत्पनन होगी | अगर यह आपस में रगड़ने से चमकता है तो इसका मतलब की आपके पास ओरिजिनल है और अगर यह रगड़ने नहीं से चमकता तो समझ लीजिये की यह ओरिजिनल स्फटिक माला नहीं है |



स्फटिक माला शक्ति का प्रतीक है। लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा जाप के लिए यह माला उतम है तथा गायत्री मंत्र के लिए भी सर्वोतम है। इसके जप करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है, और क्रोध शान्त होता है। देवी जाप के लिए स्फटिक माला से मंत्र शीघ्र सिद्ध हो जाता है। उच्च रक्तचाप के रोगियों को व क्रोध शान्ति के लिए यह माला अचूक है। इसे फिटकरी भी कहा जाता है। सामान्यत: यह काँच जैसा प्रतीत होता है, परंतु यह काँच की अपेक्षा अधिक दीर्घजीवी होता है। कटाई में काँच के मुकाबले इसमें कोण अधिक उभरे होते हैं। इसकी प्रवृत्ति ठंडी होती है। अत: ज्वर, पित्त-विकार, निर्बलता तथा रक्त विकार जैसी व्याधियों में वैद्यजन इसकी भस्मी का प्रयोग करते हैं। स्फटिक को नग के बजाय माला के रूप में पहना जाता है। स्फटिक माला को भगवती लक्ष्मी का रूप माना जाता है।


Can ladies Wear Sphatik Mala :

यह Mala कोई भी धारण कर सकता है चाहे वो लड़का हो या औरत| Monday के दिन Sphatik Mala धारण करने से इंसान के मन में शान्ती बना रहता हैं और सिर दर्द भी नहीं होता। स्फटिक माला या फिर इसका रत्न को भी अपनी तिजोरी में रखने से Business में Benefits मिलता हैं। अगर बच्चो का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता हो और वे अपना दिमाग पढ़ाई में मन ना कर पा रहें हो तो उनके पढने वाली टेबल में स्फटिक माला रख दे इससे उत्तम नतीजे दिखने लगेंगे ।



स्फटिक माला के फायदे - Benefits Of Sphatik Mala :

  • इसमें नकारात्मकता को कम करने के लिए संपत्ति है, इसलिए एक क्रिस्टल माला को आध्यात्मिक, मानसिक और भौतिक पहलुओं के संदर्भ में एक सफाईकर्ता के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
  • जब बुराई ऊर्जा से सुरक्षा की बात आती है तो स्फटिक माला बहुत गतिशील होती है। स्फटिक शरीर से अतिरिक्त गर्मी निकालता है और बुखार भी कम कर सकता है।
  • Sphatik Mala ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।
  • यह सिरदर्द से राहत पाने में मदद करता है और शरीर के समग्र उपचार को बढ़ावा देने से तनाव और तनाव को कम करता है।
  • यह ध्वनि और निर्विवाद नींद पाने में भी मदद करता है, किसी को स्फटिक माला पहनना चाहिए।
  • मन इधर-उधर भटकने की स्थिति में, तथा सुख-शांति के लिए स्फटिक माला पहननी चाहिए।

2 comments:

  1. Your post is great. I like Your Blog Thanks For Sharing his post. sphatik mala online

    ReplyDelete
  2. 11 Mukhi Rudraksha is one of the rarest beads found in nature. This mystical Rudraksha is popularly known as the Ekadash Rudraksha and it represents the 11 Rudras.

    ReplyDelete

जानिए क्या है डेली पूजा विधि के लाभ

पूजा करने की विधि - Daily Pooja Vidhi कोई भी Pooja  करने से पहले हम गणेश भगवान  की पूजा करते है या उनका धयान करते है तभी आपकी Pooja लगती...